सोशल मीडिया ने ‘बाबा का ढाबा’ वाले बाबा की किस्मत बदल दी। उन्हें देशभर से लोगों ने मदद की। वीडियो वायरल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाई। बिग बी ने खुद अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में ढाबा वाले बाबा की चर्चा की।

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने निजी तौर पर किसी को भेजकर साढ़े पांच लाख रुपये की मदद की थी। शुक्रवार प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर अभिनेत्री रवीना टंडन बैठी थीं। इसी दौरान एक सवाल पर बिग बी ने बाबा का ढाबा का जिक्र किया।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह सोशल मीडिया की ताकत ही है कि किसी मुद्दे पर लोग आगे बढ़कर मदद करते हैं। बिग बी आगे कहते हैं कि दिल्ली में ढाबा चलाने वाले बाबा लॉकडाउन के दौरान पैसों की दिक्कतों का सामना कर रहे थे लेकिन जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो कुछ ही समय में उनके ढाबे पर लोगों की भीड़ जुट गई और उनकी दुकान चल पड़ी।
अमिताभ बच्चन के जिक्र के बाद रवीना टंडन बताती हैं कि अब बाबा ने नया रेस्त्रां खोल लिया है। वहीं केबीसी में बाबा का ढाबा का जिक्र होने पर इसके मालिक कांता प्रसाद ने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन की ओर से साढे पांच लाख रुपये मिले थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन से निवेदन किया कि अगर वह दिल्ली आएं तो उनके ढाबे पर जरूर आएं और यहा का खाना खाएं।
बता दें कि कांता प्रसाद ने दिल्ली के मालवीय नगर में नया रेस्त्रां शुरू किया है। उन्होंने यह साफ किया है नए रेस्त्रां के साथ ही पुराना बाबा का ढाबा भी चलता रहेगा। अपना नया रेस्त्रां खुलने से कांता प्रसाद इतने खुश थे कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि यह सब सपने जैसा है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके जीवन में ये दिन आएगा और वह कोई रेस्त्रां खोलेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal