SC/ST एक्ट में हुए बदलावों को लेकर राजनीति गरम होती जा रही है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. अमित शाह ने ट्वीट किया कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है उसने दलितों को मजबूत करने का काम किया है.
शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां जो जनता के द्वारा नकारी जा चुकी हैं, वह अब दलितों का इस्तेमाल इस तरह से कर रही हैं. जिसके असर करोड़ों लोगों पर पड़ रहा है.
उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. शाह ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मज़ाक उड़ाती है. कांग्रेस ने खुद बाबा साहेब अंबेडकर को दो बार नज़रअंदाज किया. एक उनकी तस्वीर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नहीं लगाया गया, वहीं कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न भी नहीं दिया. पूरे देश ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को देखा है.
शाह ने लिखा कि हम लोग दलित भाई-बहनों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे. इस दौरान शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया. जिसमें प्रधानमंत्री दलितों से जुड़ा एक बयान दे रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal