अगर आप अमरूद खाने के शौकीन हैं और आपको फल मंडियों या फिर राजधानी की सड़कों के किनारे ढेलों पर बिक रहे बड़े आकार व खूबसूरत अमरूदों को देखकर लालच आ जाए तो जरा संभलकर खरीदें। इन अमरूदों को खरीदने व खाने के बाद आपका जायका खराब हो सकता है।
इन दिनों राजधानी देहरादून में थाईलैंड व अमेरिका से आए हाईब्रिड अमरूदों की भरमार है। वैसे तो देखने में थाईलैंड या अमेरिका से आए ये अमरूद इलाहाबादी, रुद्रपुर व राजस्थान के जयपुर से आए अमरूदों की तुलना में बड़े और देखने में बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन हैं बेस्वाद।
थाईलैंड व अमेरिका से आए ये अमरूद निरंजनपुर फल मंडी के अलावा घंटाघर से लेकर जाखन तक, ईसी रोड, धर्मपुर स्थित फल मंडी में देखे जा सकते हैं। इनकी खूबसूरती को देखकर शहरी इन्हें खरीद भी रहे है, लेकिन घर लेकर जाकर चखने के बाद पछता रहे हैं।
इलाहाबादी अमरूद का देश ही नहीं वरन पूरी दुनिया में डंका बजता है और देश के तमाम इलाकों में भारी मांग रहती है। जबरदस्त मांग के बावजूद इलाहाबादी अमरूद 50 रुपये प्रति किलो के आसपास ही बिकता है। जयपुरी अमरूद भी 60 रुपये किलो है, लेकिन थाईलैंड व अमेरिका से आए अमरूद 100 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं।
मंडी में प्रतिदिन औसतन 200 किलोग्राम थाईलैंड, अमेरिकी अमरूद के साथ ही अंगूर आ रहे हैं। वैसे तो स्वाद में बहुत अच्छा नहीं होने की वजह से बाजार में इनकी मांग बहुत कम है। फिर भी कुछ शहरियों को ये अच्छे लग रहे हैं। जहां तक मांग का सवाल है तो इलाहाबादी, जयपुरी अमरूद की भारी मांग है।