सतना के अमरपाटन में एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली। मृतका का नाम विमला पति रामाश्रय कुशवाह था और मृतक बच्चों में 5 साल की नैन्सी और 3 साल का हर्ष शामिल है। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले अपने बच्चों को कुएं में फेंककर मार डाला उसके बाद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई उमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मुकुन्दपुर चौकी प्रभारी रविन्द्र द्विवेदी और अमरपाटन नायव तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर जाकर बच्चों की लाश को कुएं से निकलवाया और तीनों लाशों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस हत्या और आत्महत्या की वजह की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal