New Delhi: अभी-अभी कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 4 टॉप आतंकियों को घेर रखा है। एेसे में खबर आ रही है जिस घर में आतंकी छिपे हैै। सेना ने उस घर को ही उड़ा दिया है।
बड़ी खबर: जीएसटी से ठीक पहले वित्तमंत्री जेटली ने 2000 के नोट को लेकर कर दी ये घोषणा
आ रही खबरों के मुताबिक कश्मीर में टॉप लश्कर कमांडर आतंकी बशीर लश्करी के भी छिपे होने की आशंका है। क्रॉस फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई है।
सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के डेलगम गांव को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और खोज अभियान शुरू कर दिया है। पिछले महीने एसएचओ फिरोज दार सहित 6 पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए बशीर लश्कर जिम्मेदार है।
कुछ दिन पहले ही लश्कर आतंकी बशीर सुरक्षा बलों के हाथ से बचकर निकल गया था।
पुलिस और राष्ट्रीय रायफल्स ने अनंतनाग जिले में सोफ कोकरनाग गांव को लश्कर आतंकी बशीर की उपस्थिति के इनपुट के बाद घेर लिया था। लेकिन बशीर अपने 2 साथियों के साथ बचकर निकल गया था। फिलहाल फायरिंग जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal