दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ होने वाली छह मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है. सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैचों में उसके स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण नहीं खेलेंगे. सीरीज का पहला मैच किंग्समीड में गुरुवार को खेला जाएगा.
मेजबान टीम ने अभी तक डिविलियर्स के विकल्प की घोषणा नहीं की है. उसको उम्मीद है कि वह आखिरी के तीन वनडे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा, डिविलियर्स की उंगली में चोट है जो उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लग गई थी. उन्हें इस चोट से निकलने में तकरीबन दो सप्ताह का समय लगेगा.’
उन्होंने कहा, सीएसए की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि डिविलियर्स चौथे वनडे में टीम के साथ होंगे, जो 10 फरवरी को खेला जाएगा. चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं करने का फैसला किया है.’