बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी की शनिवार रात अचानक से मौत हो गई. 24 फरवरी को श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. कहा जा रहा था कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अटैक के कारण हुई है लेकिन हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अटैक आने के बाद बाथ टब में डूबने से हुई है. फोरेंसिक रिपोर्ट्स से इस बात का खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी को अचानक से चक्कर आ गए थे जिसके कारण वो गिर गई थी.दरअसल जब श्रीदेवी बाथरूम में गई थी तो अचानक से उन्हें चक्कर आए जिसके बाद वो पानी से भरे बाथटब में गिर गई और उसमे डूबने से उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीदेवी के खून में अल्कोहल भी पाया गया है. रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया है कि श्रीदेवी की मौत के पीछे किसी भी तरह की आपराधिक साजिश नहीं थी. उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के दौरे के आने के बाद बाथरूम में भरे बाथटब में डूब जाने से हुई है.
गौतरलब है कि श्रीदेवी की रिपोर्ट आने में देरी हुई जिसके बाद उनकी मौत के कारणों के कई कयास लगाए जा रहे थे. जिसमे ये भी कहा गया था कि श्रीदेवी कि मौत ड्रग के ओवरडोज़ के कारण हुई है. प्राप्त खबर के अनुसार आज रात करीब 9:30 बजे तक उनका शव मुंबई पहुंच जाएगा. जिसके बाद वर्सोवा में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए रखेंगे. जहां अभी से फैंस का ताँता लगा हुआ है. फिर मुंबई के जुहू में पवन हंस श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा.