बिग बॉस का ग्रांड फिनाले शुरू हो चुका है। हिना, शिल्पा, पुनीश और विकास फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन अब पुनीश और विकास घर से आउट हो चुके हैं। अब हिना और शिल्पा के बीच जीत की रेस लग रही है। इस बीच बिग बॉस ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है।
अब तक के सभी सीजन में पहली बार फाइनल एपिसोड में इतना बड़ा ट्विस्ट आया है। खबर है कि ऐन मौके मेकर्स शो का रूल बदल देंगे। इस बार वोटिंग के आधार पर विनर नहीं चुना जाएगा। जी हां, आपने सही सुना। शिल्पा को पूरी दुनिया से वोट मिल रहे हैं लेकिन ये वोट किसी काम के नहीं रह जाएंगे।
बॉलीवुडलाइफ पर छपी खबर के अनुसार, इस बार एक नए तरीके से विनर चुना जाएगा। 9 बजे शो शुरू होने के बाद वोटिंग लाइन बंद हो जाएगी। इसके बाद विनर की घोषणा के कुछ देर पहले फिर से वोटिंग लाइन खुलेंगी। इसके बाद लाइव वोटिंग होगी। वोट लाइव ही काउंट किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal