भारत की बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज चुकाए बगैर ब्रिटेन भाग गए बड़े कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.एक अन्य मामले में उनकी किंगफिशर एयरलाइंस को ब्रिटेन में एक केस में हार का सामना करना पड़ा है.
उल्लेखनीय है कि माल्या पर भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपया बकाया है. वह भगोड़ा बनकर ब्रिटेन में रह रहा है,जहाँ उसके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन की एक कोर्ट में मामला चल रहा है. इस बीच खबर मिली है कि बंद हो चुकी किंग फिशर एयरलाइंस से जुड़े एक मामले में उसे ब्रिटेन कोर्ट में हार मिली है.
बता दें कि 2014 में किंगफिशर ने बीओसी से कुछ प्लेन लीज पर लिए थे. माल्या की कंपनी के खिलाफ सिंगापुर की बीओसी एविएशन नाम की कंपनी ने दायर किया था.बीओसी एविएशन और किंगफिशर एयरलाइंस के बीच का यह मामला लीजिंग अनुबंध से संबंधित था. किंगफिशर और बीओसी एविएशन के बीच चार प्लेन को लेकर डील हुई थी, जिसमें से तीन डिलिवर किए जा चुके थे. इस मामले में ब्रिटेन की कोर्ट ने माल्या को इस कम्पनी को 9 करोड़ डॉलर (करीब ₹579 करोड़ रुपये) क्लेम के तौर पर भुगतान करने को कहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal