कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की राज्यसभा में हंसी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता रेणुका चौधरी पर ऐसे हंसे जैसे महाभारत में कौरव द्रौपदी पर हंसे थे।
गोगोई ने ट्वीट किया ‘भाजपा सांसद रेणुका पर इस तरह हंसे जैसे महाभारत में कौरव द्रौपदी पर हंसे थे।’
नायडू के सवाल के जवाब में आडवाणी ने कहा कि बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय कार्ड का उपयोग पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश, जीवन बीमा, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार, जमीन के दस्तावेज, शहरी संपत्तियों आदि में किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आधार का बीज यहां है…20 साल पहले।
प्रधानमंत्री के आधार का बीज 20 साल बताते ही रेणुका चौधरी की क्या मजाक है, का आभास कराती हुई सदन में हंसी गूंजी। रेणुका के हंसते ही सभापति वेंकैया नायडू ने हंगामे की परवाह किए बगैर अपना भाषण जारी रख रहे प्रधानमंत्री को रोका। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ….प्रधानमंत्री जी एक मिनट….।
सभापति ने कहा कि मैं सभी से कहना चाहता हूं…आपको क्या हुआ है रेणुका जी? यदि आपको कोई समस्या है तो डॉक्टर के पास जाइए….। सदन में हंगामे के बीच सभापति ने कहा…कृपया आप बैठ जाइए। बैठ जाइए….श्रीमती रेणुका चौधरी…बैठ जाइए। यह कोई तरीका नहीं है। रेणुका चौधरी ने इस पर कहा कि क्या वह विरोध नहीं कर सकतीं? सभापति ने कहा….हमने आपका नाम लिया है….बैठ जाइए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal