राखी सावंत के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने 6 फरवरी को मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता गोस्वामी के साथ सात फेरे लिए. 5 फरवरी 2017 को दोनों ने सगाई की थी. अभिषेक की शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें दुल्हा-दुल्हन की जोड़ी शानदार नजर आ रही है. इनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स स्पॉट किए गए.
अभिषेक इन दिनों कलर्स के सीरियल महाकाली- अंत ही आरंभ है में नंदी का रोल निभा रहे हैं. टीवी एक्टर अरजित लवानिया की सड़क हादसे में मौत के बाद अभिषेक को यह रोल मिला था.
अभिषेक अवस्थी की शादी में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान भी नजर आईं. इस खास मौके पर वह ट्रैडिशनल अंदाज में दिखीं.
बता दें कि अंकिता बॉलीवुड या टीवी का हिस्सा नहीं हैं. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि वो अंकिता की कुकिंग के फैन थे. इस खास वजह से दोनों करीब आए और उनका रिश्ता प्यार में तब्दील हुआ. मैं उनकी इस क्वॉलिटी के लिए बिना गलती के भी उनसे माफी मांग सकता हूं.
बता दें कि अंकिता बॉलीवुड या टीवी का हिस्सा नहीं हैं. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि वो अंकिता की कुकिंग के फैन थे. इस खास वजह से दोनों करीब आए और उनका रिश्ता प्यार में तब्दील हुआ. मैं उनकी इस क्वॉलिटी के लिए बिना गलती के भी उनसे माफी मांग सकता हूं.
वह राखी सावंत को भी डेट कर चुके हैं. करीबन 3 साल के लंबे अफेयर के बाद अभिषेक और राखी का ब्रेकअप हो गया था. खबरों की मानें तो गुस्से में राखी ने सरेआम अभिषेक को थप्पड़ जड़ा था. जिसके बाद से उनके रिश्ते में दरार आ गई. दोनों ने ‘नच बलिए-3’ में पार्टिसिपेट किया था.
अभिषेक और राखी सावंत का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा. राखी सावंत के साथ अफेयर की वजह से ही अभिषेक चर्चा और लाइमलाइट में आए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal