उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रविवार 19 मार्च को सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एक के बाद एक ऐसे काम कर रहे हैं, जिन्हें सूबे के इतिहास में पहले नहीं किया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार 23 मार्च को राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली के औचक निरीक्षण करने पहुंचे हैं।CM योगी ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी हजरतगंज के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने कोतवाली की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कोतवाली की महिला पुलिस कर्मियों से भी बात कर स्थिति का जायजा लिया। वहीँ निरीक्षण के लिए कोतवाली पहुँचते ही हड़कंप की स्थिति पैदा हो गयी।
DGP जावीद अहमद भी मौजूद
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार को हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम आदित्यनाथ योगी के साथ DGP जावीद अहमद भी मौजूद रहे। अपने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पूरी हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने फाइल रखने वाली जगह का भी निरीक्षण किया।
SSP मंजिल सैनी कोतवाली में मौजूद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गुरुवार को औचक निरीक्षण कार्यक्रम पर थे। जिसके तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पहुंचे हैं। इस दौरान हजरतगंज कोतवाली में लखनऊ की SSP मंजिल सैनी भी मौजूद हैं।