नई दिल्ली: देश के जवानों को बड़े अफसरों द्वारा प्रताड़ित करने की खबरें सुर्खियों में हैं। आज हम एक ऐसा ही मामला आपको बताते हैं। देश में सुरक्षा कि बात आती है तो दिल्ली पुलिस का नाम सबसे पहले आता है। दिल्ली पुलिस महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर कई लोगों को जागरुक करती है।

जब भी किसी महिला के साथ किसी तरह कि कोई भी घटना घटती है तो दिल्ली पुलिस उसी महिला की बात को पहले सामने रखती है। लेकिन जब बात खुद दिल्ली पुलिस में काम कर रही महिलाओं के साथ गलत व्यवहार कि तो आप किसको इसका जिम्मेदार ठहराएगें।
जी हां, ताजा मामला दिल्ली पुलिस का ही है, जहां कम से कम 24 महिला पुलिसकर्मियों ने एक इंस्पेक्टर पर काम के दौरान उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचा दी है। आरोपी इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस के प्रोविजनिंग एंड लॉजिस्टिक यूनिट में तैनात है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो नई दिल्ली के सिविल लाइंस स्थितविभाग में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने करीब पांच महीने पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इंस्पेक्टर द्वारा यौन शोषण किए जाने की शिकायत की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal