भोपाल के कटनी में पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। ट्रेन की 4 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें से 2 बोगियां पलट गईं। बताया जा रहा है कि करीब 200 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब रात 10 बजे पैंसेजर ट्रेन 51675 कटनी से चोपन जा रही थी और इसी दौरान ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना हो गई।
![अभी-अभी: भोपाल में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, पैसेंजर के बेपटरी होने से 200 घायल](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2018/04/2018-01-13-HINDI-NEWS-Bigger-accident-Delhi-Saharanpur-Passenger-Hua-Bappari.jpeg)
बेपटरी होते ही तेज आवाज आने लगी और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। इस बीच ट्रेन में चीख-पुकार मच गई।
घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया, लेकिन घटना ने एक बार फिर रेल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए। घटना के बाद कटनी-सिंगरौली रेल रूट घंटों ठप रहा और करीब 18 ट्रेन का आवागमन प्रभावित हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन में करीब 8 बोगियां थी।