अभी-अभी: तेज सेंचुरी जड़कर मैक्सवेल ने रचा इतिहास, IPL में कर सकते हैं बड़ा धमाका

अभी-अभी: तेज सेंचुरी जड़कर मैक्सवेल ने रचा इतिहास, IPL में कर सकते हैं बड़ा धमाका

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को मैक्सवेल ने एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया, जो कंगारू टीम का अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। दरअसल मैक्सवेल ने इंग्लिश टीम के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में तेज शतक जड़ा।अभी-अभी: तेज सेंचुरी जड़कर मैक्सवेल ने रचा इतिहास, IPL में कर सकते हैं बड़ा धमाकाग्लेन मैक्सवेल ने महज 58 गेंदों पर 103 रन बनाए। मैक्सवेल ने अपनी इस तेज तर्रार पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इसी के साथ मैक्सवेल टी20 में दो शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। इतना ही नहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक मारने वाले अब वह पहले और एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी हैं।
 

इस टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में मैक्सवेल ने इंग्लिश टीम को न सिर्फ बल्ले बल्कि अपनी धारदार गेंदबाजी से भी परेशान किया। उन्होंने इंग्लिश टीम के तीन खिलाड़ियों को भी पैवेलियन भेजा। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कंगारू टीम ने 5 विकेट खोकर 161 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।

ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में आना आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि आईपीएल में यह खिलाड़ी इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलता दिखेगा। इससे पहले मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com