अभी-अभी: आईएम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने एक अनपढ़ की दिल छू लेने वाली कहानी की शेयर

अभी-अभी: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने एक अनपढ़ की दिल छू लेने वाली कहानी की शेयर

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को सोशल मीडिया का सटीक इस्तेमाल करते हुए लोगों को प्रेरित किया। लक्ष्मण ने एक ऐसी कहानी शेयर की है, जिसे जानकर आम आदमी की जिंदगी में बदलाव आ सकता है। लक्ष्मण ने एक फल विक्रेता हरेकला हजब्बा की कहानी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की, जो अशिक्षित है। हजब्बा ने जरुरतमंद बच्चों के लिए अपने गांव में एक स्कूल बनाया है और अब वह अपने पैसों से एक कॉलेज का निर्माण करने की तैयारी में हैं। अभी-अभी: आईएम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने एक अनपढ़ की दिल छू लेने वाली कहानी की शेयर

हजब्बा की कहानी है बेहद रोचक

हजब्बा के बारे में बता दें कि उनका ताल्लुक कर्नाटक के मंगलौर से है। वह समाज सुधारक हैं। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, हजब्बा पिछले 30 साल से संतरे बेच रहे हैं, जिसकी कमाई से वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और जरुरतमंद बच्चों के लिए स्कूल चलाते हैं। उनकी कहानी मंगलौर यूनिवर्सिटी के एमए कोर्स में भी शामिल की गई है।

बहरहाल, वीवीएस लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की। भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी20 में पांच विकेट झटके जबकि शिखर धवन ने 72 रन की उम्दा पारी खेली।

भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। भुवी टीम इंडिया के पहले गेंदबाज बने, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पांच विकेट लेने का कमाल किया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com