भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा है कि उनकी टीम की तैयारी कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में अच्छी हुई है और उनका मुख्य उद्देश्य ट्रॉफी जीतना है।
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की आधिकारिक रूप से शुरुआत न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित हेगले ओवल में हुई। वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच शुरू हो चुके हैं जबकि टूर्नामेंट के प्रमुख मैचों की शुरुआत 13 जनवरी से होगी।
टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा और युवा कप्तान पृथ्वी शॉ ने वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य बनाया है। शॉ ने कहा, ‘हमें यहां आए एक सप्ताह हो चुका है। हमने कुछ मैच भी खेले हैं। हर चीज अच्छी चल रही है और हमारी टीम की तैयारी भी अच्छी है। हमारा लक्ष्य निश्चित ही वर्ल्ड कप जीतना है, लेकिन उसी समय हमारा पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 जनवरी को होने वाले पहले मैच पर भी टिका है। अब देखते हैं कि क्या प्रगति होती है।’
बता दें कि सेरेमनी में हिस्सा लेने वाले 16 देशों के प्रतिनिधित्वकर्ता आए थे। वैसे टूर्नामेंट का फाइनल 3 फरवरी को टौरंगा में होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal