ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. पिछले हफ्ते 26 साल के हुए नेमार भी अन्य दिग्गजों की तरह टैटू का शौक रखते हैं. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर डाली है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. केवल इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को अब तक 2,546,921 लोगों ने लाइक किया है. जबकि फेसबुक पर 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
दरअसल, गुरुवार को रियल मैड्रिड के खिलाफ पेरिस सेंट जर्मेन के मुकाबले से पहले नेमार ने अपने ताजा टैटू से फैंस को रू-ब-रू कराया है. उनके शरीर का केवल निचला हिस्सा ही टॉवल से ढका है, बाकी खुला है. उन पर की गई बॉडी आर्ट देखती ही बन रही है. नेमार ने इस तस्वीर के साथ @mariotestino का नाम लिखा है, जो पेरू के फैशन और पोर्ट्रेट फोटोग्राफर हैं. साथ ही इस तस्वीर को मारियो टेस्टिनो Towel Series no.150 का हिस्सा कहा है.
नेमार ने पिछले साल अगस्त में फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पांच साल का करार किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना से अलग हुए नेमार ने 200 मिलियन पाउंड (करीब 16.8 अरब रुपये) में जर्मेन क्लब के साथ करार किया था, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड डील रही. सेंट जर्मेन की तरफ से नेमार ने अब तक 18 मैचों में 19 गोल दागे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal