अभी-अभी: इस एक्टर को फैन ने दी जान से मरने की धमकी…
March 30, 2018
बॉलीवुड, मनोरंजन
अक्सर फैन की दीवानगी स्टार्स पर इतनी भारी पड़ जाती है कि उनका जीना मुश्किल हो जाता है। दीवानगी की हद को आप चाहे तो शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ में देख लें या फिर असल जिंदगी में। टेलीविजन पर राम का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं वो भी इसलिए क्योंकि उनका फैन लगातार सुसाइड करने की धमकी दे रहा है।
इस बात का खुलासा खुद गुरमीत ने सोशल मीडिया पर किया। साथ ही फैन की फोटो के साथ उसके मैसेज भी शेयर किए। गुरमीत ने ट्वीट किया – ‘दुनिया भर से मेरे फैन्स लगातार मैसेज और फोन कर रहे हैं। वह इस बात से मुझे आगाह कर रहे हैं कि कोई अपने आप को आपका जबरदस्त फैन साबित करने के लिए आत्महत्या कर सकता है। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं लेकिन इस तरह का बर्ताव बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इस तस्वीर में जो बंदा है मुझे मारना चाहता है।’
इन मैसेज में गुरमीत का फैन उनसे कॉन्टेक्ट करने की बात कह रहा है। साथ ही कह रहा है मैं उनसे बीते 3 महीने से कुछ बताने की कोशिश कर रहा हूं। इसके साथ ही मैसेज करने वाला शख्स कह रहा है कि या तो आत्महत्या कर लूंगा या तुम्हें मार दूंगा। गुरमीत का यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। जिस पर यूजर्स गुरमीत के सपोर्ट में उतर आए।
इस पोस्ट के वायरल होते ही गुरमीत के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स गुरमीत को इस तरह की धमकी पर रिएक्ट न करने की सलाह भी दी। आपको बता दें, गुरमीत ऐसे पहले एक्टर नहीं है जिन्हें फैन की इस तरह की हरकत का सामना करना पड़ा हो।
कुछ दिन पहले सलमान खान भी इसका शिकार हो चुके हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि सलमान के घर के बाहर एक महिला चाकू लेकर पहुंच गई थी। महिला ने सलमान को धमकी दी थी अगर वह उससे शादी नहीं करेंगे तो वह अपने आप को मार देगी। इससे पहले संजय दत्त के एक फैन उन्हें अपने नाम प्रॉपर्टी करने की बात कह चुका है।
अभी-अभी: इस एक्टर को फैन ने दी जान से मरने की धमकी... 2018-03-30