नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी नोट की मान्यता अभी तक खत्म नहीं हुई है जिस पर कुछ भी लिखा हुआ है, मसलन सोनम गुप्ता बेवफा है। केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘आरबीआई की ओर से किसी को भी ऐसा निर्देश नहीं दिया गया है कि वो इस तरह के नोटों को स्वीकार न करें।
हम समय-समय पर लोगों से अपील करते रहते हैं कि वो नोटों पर कुछ लिखे नहीं, उन्हें मोड़े नहीं और न ही उन्हें स्टेपल करें। साल 2013 में आरबीआई के नोटिफिकेशन के अंतर्गत ऐसे किसी भी नोट को जिसमें नारे या फिर राजनीतिक संदेश लिखा हुआ होगा उसे भी वैध माना जाएगा।
मुस्लिम महिलाएं नहीं डाल पाएंगी बुर्के में वोट, भाजपा के खिलाफ रची गई साजिश बेनकाब!
दूसरी ओर, कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को जाली नोटों की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस को पांच लोगों के पास से 2000 रुपए के नकली नोट मिले, जिनकी कीमत 56 लाख 74 हजार है। कोलकाता के वाटगंज इलाके में मशहूर फैंसी मार्के ट में एक गिरोह ने मोबाइल खरीदने के लिए नकली नोट का इस्तेमाल किया, जब दुकानदार को शक हुआ तो उनके बीच झड़प हो गई, बाद में पुलिस हरकत में आई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal