यह खबर पढ़कर एलआईसी धारक बड़ा फायदा उठा पाएंगे। तो देर क्यों
दरअसल, टैक्नोलॉजी के दौर में एलआईसी भी अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए एप्लीकेशन लाई है। इसमें तीन तरह के एप्लीकेशन हैं।
एलआईसी कस्टमर एप : इसमें आपको यह फायदा है कि आप किसी भी ई सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही प्रीमियम का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसमें आप प्रीमियम का सारा ब्योरा भी देख सकते हैं।
एलआईसी पे डायरेक्ट : यह एप आपको डेबिट कार्ड, ई वालेट या फिर इंटरनेट बैंकिंग के लिए अधिक फायदा पहुंचाने वाली है। इसमें आपक ब्याज चुकाने से लेकर ट्रांजेक्शन तक का काम खुद ही हाथों हाथ कर सकते हैं।
एलआईसी क्विक क्वोट्स: इस एप में आपको कई ऑपशन मिलेंगे। इसमें आप किस भी पॉलिसी के प्रीमियम की कोई भी कोटेशन एक क्लिक में ले सकते हैं।
बता दें कि, यह एप आप किसी भी एंड्रायड फोन से तुंरत डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड की जा सकती है।