पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रचार अभियान में शामिल बस से तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. अभिषेक बनर्जी की पुरुलिया में रैली के बाद यह घटना हुई जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बीजेपी ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है जबकि टीएमसी ने बीजेपी के इन आरोपों को खारिज किया है.
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब बीजेपी का काफिला पुरुलिया की नौ विधासभा सीटों से रथ यात्रा पूरी करने के बाद लौट रहा था. बीजेपी ने इस घटना के बाद सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बीजेपी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच हिंसा व तोड़फोड़ की घटना कोई नई नहीं है. हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई की गई. बुजुर्ग महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आई थी. मामले में बीजेपी कार्यकर्ता ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर घर में घुसकर हमले का आरोप लगाया था. वहीं, TMC नेता पार्थ चटर्जी ने बुजुर्ग महिला की पिटाई की घटना के लिए बीजेपी को दोषी बताया था.
हाल ही में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी थी जिसके लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार बताया था. हालांकि जांच रिपोर्ट में यह हमला नहीं हादसा साबित हुआ था. अमित शाह ने इस मसले पर ममता बनर्जी को घेरा भी था. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी को अपनी चोट तो महसूस हुई लेकिन बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों का दर्द क्या वो महसूस कर पाती हैं?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
