कंगना रणौत हैदराबाद से शूटिंग खत्म कर वापस अपने परिवार वालों के साथ हिमाचल प्रदेश में हैं। इसकी वजह बेहद खास है। कंगना के भाई अक्षत रणौत की शादी जल्द ही होने वाली है। रविवार से शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। कंगना ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपने भाई को हल्दी लगाती हुई नजर आ रही हैं।

भाई के प्री वेडिंग सेरेमनी के दौरान कंगना ने हरे रंग की साड़ी पहनी है। साथ ही गले और कान में हैवी ज्वैलरी कैरी की है। कंगना के बगल में उनकी बहन रंगोली चंदेल बैठी हैं जो हल्दी की थाली पकड़ी हुई हैं। अभिनेत्री और अन्य रिश्तेदार अक्षत रणौत को हल्दी लगा रहे हैं।
शादी से जुड़े रीति रिवाज कंगना के नाना के यहां मंडी में हो रहा है। वीडियो के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा- ‘आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें, बधाई हिमाचल की एक परंपरा है। शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है, अक्षत की शादी नवंबर में है आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं।
एक अन्य तस्वीर में कंगना अपने दोनों भाई बहन के साथ हैं। यह तस्वीर कंगना की बहन रंगोली ने साझा की है। तीनों भाई बहन परफेक्ट अंदाज में पोज दे रहे हैं।
बता दें कि कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर बीते शनिवार को मुंबई की बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। अदालत में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। इस मामले पर कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार उनसे उबर नहीं पा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal