अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज सुबह 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अपनी बेजोड़ हास्य शैली और अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले भल्ला ने कैरी ऑन जट्टा, नौकर वोहटी दा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी।

पॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन व दिग्गज अभिनेता जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। जसविंदर भल्ला 65 वर्ष के थे। भल्ला के निधन पर पंजाब फिल्म इंडस्ट्री समेत तमाम कलाकार शोक जता रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भल्ला के निधन पर दुख जताते हुए भावुक संदेश लिखा है। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा… छनकटियां की झंकार के खामोश होने से मन दुखी है।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बेहद दुखद है। छनकटियां की झंकार के खामोश होने से मन दुखी है.. वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में बसेंगे।

बता दें कि जसविंदर भल्ला पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ा गई है। जसविंदर भल्ला ने अपनी अनूठी हास्य शैली और यादगार किरदारों से पंजाबी मनोरंजन जगत में अमिट छाप छोड़ी।

भल्ला का अंतिम संस्कार कल (शनिवार) को मोहाली के बलौंगी के श्मशान घाट में किया जाएगा। जसविंदर भल्ला के घर पर नेताओं और कलाकारों का आना शुरू हो गया है। भल्ला के पड़ोसी व पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू उनके घर पर शोक प्रकट करने पहुंचे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) ने अभिनेता जसविंदर सिंह भल्ला के निधन पर दुख जताया है। आप की तरफ से कहा गया कि भल्ला के निधन पर उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ दुःख साझा करती है। ‘छनकाटे’ के माध्यम से पंजाबी कॉमेडी की नई उड़ान से लेकर सिनेमा में निभाई गई यादगार भूमिकाओं तक, उनकी हंसी पंजाबियत, सच्चाई और समाज के रंगों से जुड़ी रही। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार व परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई
पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि अपनी कला के जरिए हंसी बिखेरने वाली बुलंद आवाज जसविंदर भल्ला हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं। जसविंदर भल्ला ने न सिर्फ कॉमेडी के जरिये लोगों को हंसाया, बल्कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के जरिये खेती-किसानों को समृद्ध बनाने में भी योगदान दिया। अपनी कला की बदौलत वह हमेशा अपने प्रशंसकों के दिलों में बसे रहेंगे।

जसविंदर भल्ला के घर पहुंचे गिप्पी ग्रेवाल और प्रीत हरपाल
जसविंदर भल्ला के निधन पर मोहाली स्थित उनके घर पर कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला लगा हुआ है। पंजाब सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल, प्रीत हरपाल समेत अन्य कलाकार भल्ला के परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए पहुंचे हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com