बीते काफी दिनों से बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की बीमारी को लेकर कई खबरें सामने आ रही थीं। हर कोई उनके ठीक होने की दुआ कर रहा था हालांकि क्या बीमारी है इस बात का पता नहीं चल पा रहा था। कुछ देर पहले ही इरफान ने खुद सोशल मीडिया पर बीमारी के बारे में जानकारी दी।
इरफान खान ने ट्वीट किया – ‘मैं न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हूं। यह दौर काफी मुश्किल है। मेरे आसपास लोगों का प्यार और हिम्मत है कि मैं इस मुश्किल समय का सामना कर पा रहा हूं। इलाज के लिए विदेश जा रहा हूं मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरे लिए दुआ करेंगे। जिन लोगों को लगता है कि न्यूरो दिमाग से संबंधित होता है उनको बता दूं हमेशा ऐसा नहीं होता। उम्मीद करता हूं जल्द ही आप लोगों को और कुछ बता सकूंगा।’
इससे पहले इरफान खान ने 5 मार्च को सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था जिसके बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया था। इस ट्वीट के जरिए इरफान ने कहा था कि वह खतरनाक बीमारी से पीड़ित है। परिवार और दोस्त साथ हैं किसी भी तरह की अटकलें न लगाए। इसके बाद इरफान ने आज ट्वीट करके बीमारी के बारे में जानकारी दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal