अब हो अगर आपकी रैगिंग तो इन नंंबरों पर लें सहारा, शिकायत में नाम रहेगा गुप्‍त

लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में सत्र के शुरुआत में रैगिंग का मामला उजागर हुआ। ऐसे में अब हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है। यह नंबर हॉस्टल से लेकर कैंपस में जगह-जगह चस्पा कर दिए गए हैं।

लविवि में कक्षाएं नौ जुलाई से शुरू हो गई। इसके बाद यहां के पीएचडी छात्र ने एलएलबी छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया। सीनियर ने जूनियर छात्रों द्वारा रैगिंग की शिकायत यूजीसी से की। इसके बाद लविवि से जवाब-तलब किया गया। लविवि प्रशासन ने छात्रों को नोटिस जारी कर सप्ताह भर में रिपोर्ट तलब की। इसके बाद सोमवार को हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इसमें हॉस्टल से लेकर कैंपस में रैगिंग करने पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम भी उजागर नहीं किया जाएगा।

विभागों में लगेगी शिकायत पेटिका

नंबर जारी करने के अलावा विभागों में शिकायत पेटिका लगेगी। इसमें लिखित शिकायत की जा सकेगी। छात्र का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसको विभागाध्यक्ष द्वारा नामित व्यक्ति रोज चेक करेगा।

हॉस्टल स्तर पर बनेगी कमेटी

विभाग और हॉस्टल स्तर पर टीचर्स की एक समिति गठित होगी। समिति के सदस्य क्लास, विभागों और हॉस्टल में अमर्यादित आचरण करने वाले स्टूडेंट्स पर नजर रखेंगे। साथ ही अपनी रिपोर्ट देंगे।

इन नंबर पर करें शिकायत

  • राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर – 18001805522
  • प्रॉक्टर कार्यालय – 0522-2740401
  • प्रॉक्टर – 7991200510
  • डीनएसडब्ल्यू – 9839065737
  • चीफ  प्रवोस्ट   – 7991200536
  • अपर कुलानुशासक- 7991200511, 7991200513, 7991200514, 7991200516
  • सहायक कुलानुशासक – 9412551868, 9415010951, 9235785829, 9453303114, 9451674108, 9450138773।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com