अगर आप भी ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ आपको पसंद आई थी तो कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘सिमरन’ और फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें उनका वैसा ही चुलबुला अंदाज देखने को मिलेगा. इस फिल्म के टीजर में कंगना का कई तरह का अवतार देखने को मिला है.

टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार भी कंगना अपने फैंस को निराश नहीं करेंगी. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले अलीगढ़, सिटीलाइट्स, शाहिद जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्टर कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले हंसल मेहता ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘कंगना मेरे ‘सोने पर सुहागा’ जैसी हैं. एक स्टार होने के अलावा कंगना बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं.’
यह फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता सोहम शाह भी हैं. टीजर के साथ इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ है जिस पर लिखा है- Meet The Money बेन, From America. आपको बता दें कि अप्रैल में ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसी साल 15 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal