रशियन प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि सीरिया में उनकी आर्मी के रास्ते में जो भी आएगा, उसे वे कड़ा सबक सिखाते हुए तबाह कर देंगे।उन्होंने मॉस्को में डिफेंस मीटिंग के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि चाहे वो अमेरिका हो या उसका कोई भी दोस्त जा रास्ते में आएगा। उसे तबाह कर देंगे। बता दें कि पिछले महीने तुर्की ने सीरिया में रशियन फाइटर जेट मार गिराया था। पुतिन की धमकी को इसी का रिएक्शन माना जा रहा है।
फ्री सीरियन आर्मी के 5,000 मेंबर गवर्नमेंट ट्रूप्स के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। लेकिन सीरिया में मौजूद जिहादी हमारे लिए बड़ा खतरा हैं। हमारी आर्मी या इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी ग्रुप को तबाह कर दिया जाएगा। मैं रशियन आर्मी को इसके लिए ऑर्डर देता रहा हूं।
रूस के डिफेंस मिनिस्टर सर्गे शोइगु ने बताया कि इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के 70 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर रखा है। आईएस के 60,000 फाइटर इराक और सीरिया में लड़ रहे हैं। बीते बुधवार रूस ने सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर पहली बार सबमरीन से मिसाइलें दागी थीं। 2400 किमी दूर कैस्पियन सागर से ये हमला किया गया। हमले के बाद पुतिन ने कहा था, “उम्मीद करता हूं कि उनके खिलाफ एटमी हमले की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सीरिया में बीते करीब चार साल से सिविल वॉर जारी है। वहां फ्री सीरियन आर्मी जैसे कई ग्रुप असद की आर्मी से लड़ रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने भी सीरिया के कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में, असद के लिए अपनी सत्ता को बचा पाना काफी मुश्किल हो रहा है।
अमेरिका सीरियाई प्रेसिडेंट असद को हटाना चाहता है। रूस असद का खुलकर सपोर्ट करता है। असद की आर्मी इस्लामिक स्टेट और पश्चिमी देशों के सपोर्ट वाले विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रही है। रूस असद की आर्मी के साथ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी अफसरों ने दावा किया है कि रूस सीरिया के उन इलाकों पर भी हवाई हमला कर रहा है, जहां आईएसआईएस एक्टिव नहीं है।
ये वे इलाके हैं जहां सीरियाई प्रेसिडेंट असद के खिलाफ काम कर रहे कई विद्रोही संगठन एक्टिव हैं। रूस ने पिछले दिनों तुर्की के एयरस्पेस का भी वॉयलेशन किया। इससे अमेरिका और भड़क गया है। रूस के साथ सीरिया, ईरान और इराक जैसे देश हैं। वहीं, रूस के खिलाफ अमेरिका की अगुआई में ब्रिटेन, तुर्की और बाकी देश हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
