लखनऊ। यूपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे हर पार्टी जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। यूपी में किसकी सरकार बनेगी ये तो कहना अभी मुश्किल है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस बार विधानसभा चुनाव में टक्कर जोरदार होगी। ये तो साफ है कि यहां चार बड़ी पार्टियों में ही कांटे की टक्कर है। साथ ही बीजेपी को छोड़कर हर पार्टी अपना सीएम कैंडिडेट भी मैदान में उतार चुकी है। अब सबकी नजर सिर्फ बीजेपी पर ही टिकी हुईं हैं। लेकिन इससे ही बीजेपी के हाथ एक इक्का लगा है। बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनके शामिल होने से मोदी की ताकत यूपी में और बढ़ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि अब स्वामी प्रसाद मौर्या को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है। उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
स्वामी प्रसाद मौर्या को मिल सकता है बड़ा पद
स्वामी प्रसाद मौर्य आज यानि सोमवार दोपहर नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें कि मायावती ने मौर्य के आरोपों का जवाब देते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था। पिछले डेढ़ महीने में यूपी बीजेपी के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने स्वामी प्रसाद मौर्य की दो बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कराई। मौर्य बीजेपी में आएं इसका पूरा ताना बना ओम माथुर ने बुना है। ओम माथुर अच्छे से जानते हैं कि यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल हों।