अब भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब, तेज हवा के बाद भी नहीं सुधरे हालात

दिल्ली-एनसीआर में मौसम की वजह से हवा की गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार सुबह दिल्ली में हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब से खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदूषण के स्तर को कम करने में शनिवार को तेज हवा का भी साथ मिला जिससे प्रदूषण के कणों को बिखरने का मौका मिल गया।

वायु गुणवत्ता सूचकांक के डाटा के अनुसार, दिल्ली के लोधी रोड एरिया में प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 183 है जबकि पीएम 10 अब भी खराब की श्रेणी 212 पर बनी हुई है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक पराली का प्रदूषण बेहद कम होकर एक फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं, तेज गति वाली हवा ने प्रदूषण तत्वों को बिखरने में सहयोग किया, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अगले दो से तीन दिन वायु गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com