अब फरवरी में रिलीज होगी पैडमैन, भंसाली की पद्मावत से डरे अक्षय कुमार?

अब फरवरी में रिलीज होगी पैडमैन, भंसाली की पद्मावत से डरे अक्षय कुमार?

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में विवाद और चर्चाओं का दौर जारी है. पद्मावत में बनी दर्शकों की दिलचस्पी को देखते खबर है कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पोस्टपोन कर दी है. अब वे पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज करेंगे. हालांकि इसकी आध‍िकारिक पुष्ट‍ि नहीं हुई है.अब फरवरी में रिलीज होगी पैडमैन, भंसाली की पद्मावत से डरे अक्षय कुमार?

पहले पैडमैन 25 जनवरी को ही रिलीज पद्मावत के साथ रिलीज हो रही थी. इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर अक्षय कुमार शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पद्मावत से फिल्म का बिजनेस भी प्रभावित हो सकता था. इसे देखते हुए पैडमैन के निर्माता अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर मजबूर हुए. . 

अपनी फिल्म के पद्मावत से क्लैश पर अक्षय कुमार पहले एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि अच्छा सिनेमा अच्छा सिनेमा होता है. मैं कॉम्प‍िटीशन में भरोसा नहीं करता. हमारी फिल्म सिंपल, स्वीट और ओनेस्ट है. मैं खुश हूं कि पद्मावत फिल्म रिलीज हो चुके है.’ दूसरी ओर फिल्म ट्रेड के जानकारों का कहना है कि पद्मावत की तुलना में पैडमैन को कम थिएटर मिलेंगे. क्योंकि पद्मावत बड़ी फिल्म है.

पद्मावत फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद उग्र प्रदर्शन और बयानबाजी का दौर जारी है. गुजरात में भी राजस्थान की तरह ही फिल्म का जबरदस्त विरोध हो रहा है. अहमदाबाद में महाकाल सेना के अध्यक्ष संजय सिंह राठौर ने आज तक से कहा, ‘डेढ़ साल से आंदोलन चल रहा है. किसी भी हालत पर ये फ़िल्म गुजरात में नहीं चलने देंगे. सरकार, फ़िल्म प्रोड्यूसर के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा है’

संजय सिंह ने धमकी दी, ‘अगर बीजेपी सरकार ने फ़िल्म दिखाने का प्रयास किया तो 2019 में इसका जवाब दिया जाएगा. लॉ एंड ऑर्डर की एसी की तैसी. कोई क़ानून नहीं चलता है.’ 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संजय सिंह ने सवाल उठाया, ‘ख़िलजी को चित्तौड़ जीतने में 6 महीने लगे थे. 6 दिन में सुप्रीम कोर्ट कैसे अपना फैसला सुना सकता है.’ कहा, मैं गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री से विनती करता हूं लुका-छिपी के खेल से हमें हथियार पकड़ने कि लिए मजबूर न करें.

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा ?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा वो पद्मावत बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मशविरा कर रहे हैं. शिवराज ने कहा, ‘हमने अपने एडवोकेट जनरल को सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की स्टडी करने को कहा है. मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है. हमारी अपनी चिंताएं हैं. अध्ययन के बाद हम सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी चिंताएं रखेंगे.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com