अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्मों में पद्मावत ने ली एंट्री

अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्मों में पद्मावत ने ली एंट्री

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज के दूसरे हफ्ते भी कमाई जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली के इस मास्टर पीस ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 400 करोड़ रुपये से ज्यादा तक की कमाई कर ली है. कमाई के इस आंकड़े के चलते पद्मावत ने दुनियाभर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है.अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्मों में पद्मावत ने ली एंट्री

दुनियाभर में हाइएस्ट गॉर्सर हिन्दी फिल्मों में पहली Non खान फिल्म की एंट्री

बाहुबली(डब्ड हिंदी फिल्म) को छोड़ दिया जाए तो पद्मावत पहली ‘नॉन खान’ हाइएस्ट ग्रासर फिल्म बन गई है. Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 400 करोड़ की कमाई कर पद्मावत ने विश्वभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 10वें पायदान पर जगह बना ली है. इससे पहले खान तिकड़ी की फिल्में ही हाईएस्ट ग्रासर साबित हुई हैं. अब तक इन फिल्मों में दुनियाभर में कमाई के आंकड़े कुछ इस तरह हैं:

1. दंगल – 1893.35 करोड़

2.PK – 831.50 करोड़

3. बाहुबली(डब्ड)- The Conclusion- 830.24 करोड़

4. सीक्रेट सुपरस्टार – 659.00 करोड़

5. बजरंगी भाईजान – 626 करोड़

6. टाइगर जिंदा है- 656.51करोड़ 

7. सुल्तान – 589 करोड़

8. धूम 3 – 558 करोड़

9. चेन्नई एक्सप्रेस- 422 करोड

10. पद्मावत- 400 करोड़(अनुमानित)

रिलीज के दूसरे भी जारी है कमाई

25 जनवरी को रिलीज हुई पद्मावत ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही आसानी से 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक 213 करोड़ की कलेक्शन किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर आं‍कड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 10 करोड़, शनिवार को 16 करोड़, रवि‍वार को 20 करोड़, सोमवार को 7 करोड़, मंगलवार को 6 करोड़, बुधवार को 5.50 करोड़ रुपये तक की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने देशभर में अबतक 231 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया था.

अब देखना है कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज के बाद पद्मावत के बॉक्स ऑफिस बिजनेस पर कितना असर पड़ता है. पैडमैन को क्र‍िटिक्स की सरहाना भी मिल रही है, इस फिल्म को दुनियाभर में 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com