टीवी स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीतने के बाद Shweta Tiwari अब डिजिटल की दुनिया में छाने को तैयार है। हाल ही में श्वेता तिवारी ने एकता कपूर के शो ‘हम तुम एंड देम’ से डिजिटल डेब्यू किया और इस शो में वह कभी न देखे गए अवतार में नजर आईं।
पहली बार इस शो में वह बोल्ड सीन करती दिखी। उन्होंने इस मामले में अब Amitabh Bachchan और Shah Rukh Khan का नाम लेते हुए अपनी बात रखी है। इस शो में उनके साथ एक्टर अक्षय ओबेरॉय हैं।
ऑल्टबालाजी और जी5 के इस शो की खूब चर्चा है। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि शूटिंग के समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था।
इस शो में बोल्ड सीन को लेकर वह परेशान भी रही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में कहा कि इस तरह के बोल्ड सीन से क्या दर्शकों में उनके लिए नजरिया बदलेगा तो उन्होंने कहा, ‘यह जरूर बदलेगा। मैंने पहले तो शो के लिए हां कहा और स्क्रिफ्ट बाद में मिली थी। मैंने जब ये इनटिमेट और किसिंग सीन देखे तो मैं टेंशन में आ गई थी।’