अब जल्द ही बंद होने वाला है Yahoo Groups, जानें आखिर क्या होगा कारण

अगर आप भी Yahoo सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं तो यह खबर आपको हैरान कर सकती है। क्योंकि Yahoo ने आधकारिक तौर पर Yahoo Groups को 15 दिसंबर से बंद करने की घोषणा की है। यानि अब यूजर्स Yahoo की सर्विसेज का उपयोग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि Yahoo की ई-मेल सर्विस चालू रहेगी और अगर आप इसे उपयोग करते हैं तो आपको किसी तरह की को​ई परेशानी नहीं होगी। आइए जानते हैं Yahoo Groups को बंद की वजह…

इसलिए बंद होगी Yahoo Groups

Yahoo Groups को बंद करने की घोषणा के साथ ही Verizon स्वामित्व वाली कंपनी Yahoo ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि वह अब अपने दूसरे बिजनेस पर फोकस करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी की ओर जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘Yahoo Groups ने पिछले कई वर्षों में लगातार गिरावट देखी है। उसी अवधि के दौरान, हमने अपने बिजनेस में जुड़ाव के अभूतपूर्व स्तर को देखा है क्योंकि ग्राहक प्रीमियम, भरोसेमंद कंटेंट चाहते हैं। हालांकि ऐसे निर्णय कभी भी आसान नहीं होते हैं, हमें कभी-कभी ऐसे उत्पादों के संबंध में कठिन निर्णय लेने चाहिए जो अब हमारी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप नहीं हैं क्योंकि हम व्यवसाय के अन्य क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं।’

ई-मेल रहेगी चालू

कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि Yahoo की ई-मेल सर्विस का उपयोग कर रहे यूजर्स परेशान न हों, क्योंकि कंपनी की ई-मेल सर्विस चालू रहेगी। आप मेल सेंट करने के साथ ही रिसीव भी कर सकेंगे। इसमें यूजर्स को किसी तरह की रूकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन Yahoo Groups के अकाउंट से 15 दिसंबर के बाद न मेल की जा सकेगी और न ही कोई मेल रिसीव होगी। यदि आप 15 दिसंबर के बाद Yahoo Groups के मेल का उपयोग करते हैं तो मेल सेंट नहीं होगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com