अमेरिका के ‘मदर ऑफ ऑल बम’ और रूस के ‘फादर ऑफ ऑल बम’ बनाने के दावे के बाद चीन ने भी ‘मदर ऑफ ऑल बम’ बनाने का दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन का दावा है कि उसके द्वारा तैयार किए गए सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम ‘मदर ऑफ ऑल बम’ अमेरिका के ‘मदर ऑफ ऑल बम’ का जवाब है.
‘द डेली’ के मुताबिक संस्करण के रूप में तैयार इस बम की विनाशकारी क्षमता के कारण इसका नाम ‘मदर ऑफ ऑल बम’ दिया गया है, दावा है यह परमाणु हथियारों के बाद दूसरा सबसे ज्यादा घातक हथियार है. जानकारी के मुताबिक इससे होने वाली तबाही लगभग परमाणु बम जैसी ही होगी.
इस बेहद घातक बम को H-6K एयरक्राफ्ट से गिराया गया, जिसके कारण एक विशाल विस्फोट हुआ. चीन ने नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NORINCO) की वेबसाइट पर दिसंबर के अंत में एक वीडियो जारी कर इसकी सूचना दी. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यह पहली बार है जब सार्वजनिक रूप से किसी नए बम की विनाशकारी शक्तियों को दिखाया गया हो.
चीन द्वारा तैयार किया गया यह बम अमेरिकी ‘मदर ऑफ ऑल बम’ के मुकाबले आकार में छोटा और हल्का है. जानकारी के मुताबिक इसकी लंबाई 5 से 6 मीटर है. बाधाओं से घिरे जंगली इलाकों में हेलिकॉप्टर से नीचे उतरने वाले सैनिकों के लिए एक लैंडिंग जोन बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal