अब गोमती नगर से चलेगी तेजस और पुष्पक एक्सप्रेस, जल्द जारी होगी नई समय-सारिणी

लखनऊ: पुष्पक एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अब चारबाग के बजाय गोमती नगर स्टेशन से चला करेंगी। जल्द ही इसकी समय सारिणी जारी होगी।

देश की पहली काॅर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस व वीआईपी ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस को जल्द ही नया ठिकाना मिलेगा। ये ट्रेनें गोमतीनगर स्टेशन से चलेंगी। ऐसे में यात्रियों को चारबाग के जाम से जूझते हुए ट्रेनों तक पहुंचने से राहत मिल जाएगी। शिफ्टिंग के लिए समयसारिणी व ऑपरेशन पर मंथन किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। अभी सेकंड फेज पर काम चल रहा है। यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं।

दूसरी ओर, चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर ट्रेनों व यात्रियों का लोड कम करने के लिए ट्रेनों की शिफ्टिंग का प्लान पहले से बना हुआ है। इसके तहत ही दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल को चारबाग की जगह जंक्शन शिफ्ट किया गया था। कुछ महीनों बाद ट्रेन वापस चारबाग शिफ्ट कर दी गई, लेकिन अब पूर्वोत्तर रेलवे तेजस एक्सप्रेस व पुष्पक एक्सप्रेस को गोमतीनगर स्टेशन से चलाने की तैयारी कर रहा है। इस कवायद में तीन महीने लग सकते हैं।

डबलडेकर सहित आठ ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के पिलखुआ–डासना रेलखंड में 10 से 16 सितंबर तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे डबलडेकर, अवध आसाम एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस 16 सितंबर को आनंदविहार टर्मिनल से 75 मिनट, 12584 आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ डबलडेकर एक्सप्रेस आनंदविहार टर्मिनल से 90 मिनट, गाड़ी संख्या 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 150 मिनट एवं 13258 आनंद विहार टर्मिनल दानापुर एक्सप्रेस आनंद विहार से 150 मिनट देरी से चलाई जाएंगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें 16 सितंबर को प्रभावित होंगी। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 10 सितंबर को मार्ग में 45 मिनट, 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 12 सितंबर को दिल्ली मंडल में आधे घंटे, 13258 आनंद विहार टर्मिनल दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 12 सितंबर को दिल्ली मंडल में आधे घंटे एवं 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 14 सितंबर को रास्ते में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

अयोध्या से जनकपुरी के लिए शुरू होगी ट्रेन सेवा
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से भगवान राम के ससुराल जनकपुरी तक ट्रेन सेवा जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल बनाकर दिया है। यह ट्रेन गोरखपुर वाया दरभंगा होते हुए चलाई जाएगी। सूत्र बताते हैं कि सितंबर से अक्तूबर के बीच इसे शुरू किया जा सकता है। अयोध्या से जनकपुरी तक ट्रेन चलाने के लिए गत वर्ष फरवरी में रेलवे बोर्ड ने तैयारियों के निर्देश दिए थे।

एनईआर और एनआर ने ट्रेन का शेड्यूल बनाकर भेज दिया था। अयोध्या से गोरखपुर होते हुए जनकपुर धाम तक ट्रेन चलाने की योजना थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से योजना अधर में लटक गई थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार अब फिर इस योजना को अमल में लाए जाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में केंद्र सरकार नेपाल से बातचीत कर रही है। ट्रेन 22 कोच की रहेगी। इसमें जिसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी सहित स्लीपर और जनरल क्लास की बोगी होगी।

इस रूट से चल सकती है ट्रेन
अयोध्या से चलकर ट्रेन गोरखपुर होते हुए बिहार के नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, जयनगर और जनकपुर रोड से जनकपुरी धाम तक जाएगी। ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com