अब आप अपने आधार नंबर को एसएमएस से ही लॉक कर सकते हैं, यहां जानें अपने काम की बातें

किसी भी सरकारी या गैर सरकारी ऑफिस में प्रवेश के दौरान पहचान के लिए दिखाए जाने वाले कागजात में इसे भी शामिल किया जा चुका है. लोग अलग-अलग काम के लिए भी अपने तरीके से आधार कार्ड का प्रयोग करते हैं. आधार कार्ड पर यूनिक आइडेंटी नंबर (यूआईडी) अंकित होते हैं जिसकी संख्या 12 होती है. इन नंबरों में लोगों की अलग पहचान छुपी होती है. इस कार्ड में किसी भी व्यक्ति की सभी गुप्त  डेटा अंकित की जाती है.

आधार कार्ड बनाते समय आंखों की रेटीना और हाथों की सभी उंगलियों का निशान देना होता है. आधार कार्ड बनवाते समय कई जरूरी दस्तावेज भी देने होते हैं. जिनमें आवासीय प्रमाण पत्र समेत कई तरह के कागजात शामिल होते हैं.

सुविधा के अनुसार पैन नंबर और बैंक अकाउंट नंबर को भी आधार नंबर के साथ जोड़ दिया गया है. कई गुप्त सूचनाएं जुड़ जाने के कारण आधार काफी उपयोगी हो गया है. इन नंबरों के जरिए किसी भी व्यक्ति का सारा डेटा एक जगह पर जमा हो चुका होता है. ऐसे में इन डेटा पर हैकरों की नजर होती है.

ऐसे में हैकरों से बचने के लिए बायोमीट्रिक डेटा को आप घर बैटे लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल या कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी. आईए आपको हम बताते हैं कि अपने बायोमीट्रिक डेटा को कैसे लॉक कर सकते हैं.

1. सबसे पहले यूआईडी की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.

 

2. इसके बाद आधार सर्विस पर क्लिक करें जहां आपको लॉक/ अनलॉक का ऑप्शन दिखाई देगा.

3. जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे एक नया लिंक खुल जाएगा. लिंक खुलने के बाद अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डाल दें. जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी डालने के साथ ही आपका अकाउंट लॉग इन हो जाएगा.

4. इसके बाद कोड डालकर एनेबल पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके पास ये मैसेज आएगा. ‘Congratulation! Your Biometrics Is Locked’.

SMS के जरिये आधार नंबर को कैसे लॉक/अनलॉक करें
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप एसएमएस के जरिये भी अपना आधार नंबर लॉक/अनलॉक कर सकते हैं.
1947 पर एसएमएस भेजकर आधार नंबर लॉक/अनलॉक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें.
आधार नंबर को लॉक करने के लिए
अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए 1947 पर एसएमएस भेजें. जिसका फॉर्मेट है GETOTP<SPACE>आधार नंबर के अंतिम चार डिजिट.
एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI से एसएमएस आपको 6 अंकों का ओटीपी भेजेगा.
आपको एक और एसएमएस इस तरह भेजना होगा. LOCKUID<SPACE>आधार नंबर के अंतिम चार अंक<SPACE>6 अंकों का ओटीपी नंबर.
दूसरी बार एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI आपका आधार नंबर लॉक कर देगा.
जिसके बाद UIDAI अपने उपभोक्ताओं को कन्फर्मेशन मैसेज भी भेजता है.
कैसे करें अनलॉक

अगर आपने अपने डेटा को लॉक कर लिया और फिर से अनलॉक करना चाहते हैं तो ठीक उसी प्रक्रिया को अपनाएं जिसके बाद आपको पास एनेबल और डिसेबल का ऑप्शन आएगा. जैसे ही आप सिक्योरिटी कोड डालकर उसपर क्लिक करेंगे आपको डेटा अनलॉक हो जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com