अब असफलता नहीं बल्कि सफलता ही आपके कदम चूमेगी...

अब असफलता नहीं बल्कि सफलता ही आपके कदम चूमेगी…

सफलता हर इंसान की चाह होती है, जिसको देखो वही सफल होने का सपना देखता है। लेकिन यह जरूरी तो नहीं कि आप हमेशा सफल ही हों। हां लेकिन यह भी जरूरी नहीं कि आप हमेशा ही असफल हो। सफलता और असफलता हर इंसान के जीवन के दो पहलू होते हैं। कभी सफलता नसीब होती है, तो कभी असफलता। मुसिबत तो तब पैदा होती है, जब मानव के जीवन मे सफलता नाम का कोई शब्द ही न हो, कहने का मतलब यह है कि वह जो भी कार्य करता है, उसमें उसे सदा असफलता ही मिलती है। अगर आपके जीवन में भी कुछ इस प्रकार की समस्या है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं, जिसे आप अज्ञानतावस कर बैठते है, और जिसका खामियाजा आपको अपने जीवन में उठाना पड़ता है।अब असफलता नहीं बल्कि सफलता ही आपके कदम चूमेगी...

रसोई घर के पास में पेशाब करना।

टूटी हुई कन्घी से बाल संवारना।

टूटा हुआ सामान उपयोग करना।

घर में कूड़ा-कचरा रखना।

बांए पैर से पेंट पहनना।

रिश्तेदारों से बदसुलूकी करना।

श्मशान भूमि में हसना ।

रात में मांगने वाले को कुछ ना देना।

लहसुन प्याज के छिलके जलाना।

चालीस दिन से ज्यादा बाल रखना

गुरुवार को झाड़ू खरीदना

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com