बॉलीवुड के महानायक बोले तो हमारे अमिताभ बच्चन जो के एक बार फिर से बच्चो के चलते चिंतित है. जी हां बता दे की आजकल ‘द ब्लू वेल’ नामक इंटरनेट गेम के प्रभाव में एक बच्चे द्वारा खुदकुशी के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘द ब्लू वेल’ पर चिंता प्रकट की है.उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू, शाम को 7 बजे आएंगे नतीजे
महानायक ने सोशलमीडिया साइट्स पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, ‘भयानक खबर पढ़ी, इंटरनेट पर युवा एक डरावना खेल खेल रहे हैं.
जिंदगी जीने के लिए होती है, न कि समय आने से पहले गंवाने के लिए.’ उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को मुंबई के अंधेरी ईस्ट की शेर-ए-पंजाब कलोनी में एक 14 साल के मनप्रीत सिंह साहनी ने कथित 5 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी.
आशंका जताई जा रही है कि उसने ‘ब्लू वेल’ गेम का टास्क पूरा करने के लिए यह कदम उठाया. उसने नौवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र अपने दोस्त को संदेश भेजा था, ‘मैं बिल्डिंग से कूद रहा हूं.’ बिग बी ने सभी बच्चो को इस गेम से बचने की सलाह दी है.