शराब कारोबारी विजय माल्या 62 साल की उम्र में तीसरी शादी करने जा रहे हैं. उनकी दुल्हन पिंकी ललवानी होंगी.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
दोनों लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. उन्हें कई इवेंट्स में साथ-साथ देखा जा चुका है.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
पिंकी के बारे में बताया जाता है कि उन्हें माल्या ने साल 2011 में किंगफिशर एयरलाइंस में एयर होस्टेस की जॉब दी थी.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
बाद में माल्या और पिंकी करीब आ गए. कुछ समय बाद लालवानी एयरलाइंस की एयरहोस्टेस से लेकर किंगफिशर के एड में देखी गई.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
यही नहीं, पिंकी किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
साल 2016 में जब विजय मामला बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भागे थे तब पिंकी भी उसके साथ थी.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में दोनों ने साथ रहने की तीसरी सालगिरह मनाई.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
माल्या की पहली शादी 1986 में समीरा तैयबजी से हुई थी वह भी एयरहोस्टेस थी.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
इसके बाद 1993 में उन्होंने रेखा माल्या से शादी की, वह अभी भी कानूनी रूप से उनकी पत्नी हैं.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
माल्या अब पिंकी के साथ तीसरी शादी करेंगे. पहली दो शादियों से माल्या के तीन बच्चे हैं.
एयर होस्टेस से प्यार और अब 62 की उम्र में माल्या करेंगे तीसरी शादी!
बेटे का नाम सिद्धार्थ है और लीना-तान्या उनकी दो बेटियां हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal