अफगानिस्तानी राष्ट्रपति अशरफ गनी को सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ दिलाई गई. हालांकि, शीर्ष पद के लिए अशरफ गनी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी ने उनके शपथ को वैध मानने से इनकार करते हुए ठीक उसी वक्त एक अलग समारोह में राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली.
अफगानिस्तान के स्थानीय चैनल के मुताबिक, काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए गनी के शपथ समारोह में अमेरिका के विशेष राजदूत जालमे खालिजाद और अमेरिकी-नाटो सेना कमांडर जनरल स्कॉट मिलकर समेत अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशरफ गनी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रॉकेट भी दागे गए. जब गनी अपना भाषण पूरा कर रहे थे, उस दौरान दो से पांच रॉकेट दागे गए.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और अशरफ गनी के विरोधी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने गनी के शपथ के वक्त ही एक अलग समारोह में खुद शपथ ले ली. कहा जा रहा है कि दोनों अफगानी पक्षों और अमेरिकी राजदूत खालिजाद के बीच समझौते को लेकर वार्ता सफल नहीं हो सकी.
वहीं, तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शहीन ने न्यूज चैनल अलजजीरा को बताया कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच सियासी संघर्ष देश में शांति प्रयासों के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
पिछले महीने अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने गनी को विजेता घोषित किया था लेकिन अब्दुल्ला अब्दुल्ला इस जिद पर अड़े रहे कि चुनाव उन्होंने जीता है और वही सरकार बनाएंगे.
गनी और अब्दुल्ला दोनों ने ही अपने शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर दिया था हालांकि, गनी ने बाद में आगे बढ़ने का फैसला किया.