अफगानिस्तान में बड़ा हादसा, बारिश के बाद आए भूस्खलन में 10 की मौत

अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश आफत बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश से पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में भूस्खलन के चलते कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घर तबाह हो गए हैं।

मानवीय सहयोग मंत्रालय के प्रवक्ता उमर मोहम्मदी ने बताया कि 10 लोगों की मौत के अलावा इस घटना में पंजशीर घाटी के करीब 300 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए। उन्होंने बताया कि पंजशीर में स्थित एक पहाड़ी झील उफान पर है, इसीलिए भूस्खलन हुआ।

बता दें कि पर्यटकों के बीच लोकप्रिय यह खूबसूरत घाटी काबुल से करीब 140 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। इस घटना में 2,740 एकड़ खेत भी बर्बाद हो गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com