अफगानिस्तान के आधा दर्जन खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 2020 के सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों को मिस करेंगे। अफगानिस्तान टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं, लेकिन प्लेऑफ से पहले ही ये खिलाड़ी अपने देश रवाना हो जाएंगे। अफगानिस्तानी क्रिकेटरों को अपने देश में टी20 क्रिकेट लीग में शामिल होना है, जिसके कारण वे स्वदेश लौटेंगे।
अफगानिस्तान में टी20 फॉर्मेट में Shpageeza Cricket League का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। इस लीग का आयोजन अफगानिस्तान में 6 सितंबर से 16 सितंबर तक होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को होना है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए एक साथ दो जगहों पर रहना असंभव होगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नजीम जार अब्दुलरहीमजई ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा है, “हमने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को ईमेल भेज दिया है। हमें 5 सितंबर को अपने खिलाड़ियों को सीपीएल से बुलाना है। वे इस बारे में जानते थे। वे बस अब फ्लाइड की डिटेल्स का इंतजार कर रहे हैं कि कब खिलाड़ियों को अफगानिस्तान भेजा जाएगा।” वहीं, अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपने यहां क्रिकेट लीग खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में भाग लेने के लिए जाएंगे। 19 सितंबर से आइपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत यूएई में होनी है। मोहम्मद नबी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान आइपीएल खेलेंगे।
श्पागीजा क्रिकेट टीम में मोहम्मद नबी मिस-ए-एनक की कप्तानी करने वाले हैं, जबकि मुजीब उर रहमान और नवीन काबुल ईगल्स की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। वहीं, राशिद खान बंद-ए-मीर ड्रैगंस के लिए खेलते नजर आएंगे। 11 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाने हैं। इसमें चार प्लेऑफ के मैच भी शामिल हैं। सभी मुकाबले काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।