अपने लग्न से जानिए साल 2019 कितनी खुशियां लाया है आपके लिए

वर्ष 2019 आपके लिए फायदेमंद हो, आपका जीवन सुखमय हो व आपको पारिवारिक, आर्थिक, मानसिक व भौतिक सुख-सुविधा प्राप्त हो, इसके लिए आप अपने लग्न अनुसार कुछ सरल उपाय करें।
मेष लग्न : आपको इस वर्ष राहु के जप व गणेशजी की आराधना करना चाहिए, साथ ही बहन को सोने का दान देना चाहिए। प्रत्येक बुधवार को गणेशजी के मंदिर में हरे मूंग हरे वस्त्र में बांधकर भेंट रखने से यह वर्ष आपके लिए शुभ रहेगा।
वृषभ लग्न : आपको इस वर्ष शिवजी की आराधना व सोमवार का व्रत करना चाहिए, साथ ही किसी नागा अखाड़े वाले संत को सोमवार को भोजन कराना चाहिए। गुड़, गेहूं, लाल कपड़ा, तांबा एवं लाल फूल 5 मंगलवार शिव मंदिर में भेंट करना चाहिए जिससे यह वर्ष आपके लिए शुभ रहेगा।
मिथुन लग्न : आपको इस वर्ष गायत्रीदेवी की आराधना व गायत्री मंत्र करना चाहिए, साथ ही किसी गायत्री मंदिर के पुजारी को पीला वस्त्र व जनेऊ भेंट करना चाहिए एवं बुधवार को स्वयं को पीले वस्त्र धारण करना चाहिए। यह करने से आपका वर्ष शुभ रहेगा।
कर्क लग्न : आपको इस वर्ष सूर्य के जप व आराधना करना चाहिए, साथ ही केतु के जप करना चाहिए। पूरे वर्ष स्नान के जल में नागरमोथा डालकर स्नान करना चाहिए व रविवार को मानक, सोना, छाता, लाल वस्त्र एवं गुड़ दान करना चाहिए। आपके लिए वर्ष शुभ रहेगा।
सिंह लग्न : आपको इस वर्ष शक्ति की आराधना करना चाहिए व पत्नी को शुक्रवार के दिन चांदी के आभूषण की भेंट दें, साथ ही किसी विप्र को लाल वस्त्र का दान दें एवं भगवान सुर्य को प्रात: इस मंत्र से अर्घ्य दें- ‘ॐ घृणि सूर्याय नम:’। इससे वर्ष शुभ रहेगा।
कन्या लग्न : आपको इस वर्ष केतु जप व शिवजी की आराधना करना चाहिए, साथ ही स्नान के जल में देवदार डालकर स्नान करना चाहिए। सोमवार के दिन शिवजी का अभिषेक करना चाहिए एवं शिवरात्रि पर गन्ने के रस से शिवाभिषेक करें। वर्ष शुभ रहेगा।
तुला लग्न : आपको इस वर्ष गुरु आराधना व गुरुवार का व्रत करना चाहिए, साथ ही किसी विद्यार्थी को अध्ययन की पुस्तक का दान देना चाहिए व पिता की सेवा करना चाहिए। इससे वर्ष शुभ रहेगा। पूरे वर्ष किसी का मन न दुखे, ऐसा प्रयास करना चाहिए। वर्ष शुभ रहेगा।
वृश्चिक लग्न : आपको इस वर्ष विष्णुजी की आराधना व गाय माता की सेवा करना चाहिए, साथ ही गुरुवार को पीला वस्त्र, पीला फूल, सोने का मोती, चने की दाल एवं हल्दी की गांठ दान करना चाहिए, साथ ही दादाजी की सेवा करना चाहिए।
धनु लग्न : आपको इस वर्ष दत्तात्रेयजी की आराधना व मंत्र जप करना चाहिए, साथ ही किसी विप्र को कमंडल व धोती का दान देना चाहिए, साथ ही पूर्णिमा के दिन किसी विप्र को खीर का भोजन कराना चाहिए। पूरा वर्ष शुभ रहेगा।
मकर लग्न : आपको इस वर्ष शिव-शक्ति की आराधना करना चाहिए व पूरे वर्ष ‘ॐ नम: शिवाय’ के जप करना चाहिए, साथ ही किसी शिव मंदिर के पुजारी को प्रदोष के दिन वस्त्र दान करना चाहिए। वर्ष शुभ रहेगा।
कुंभ लग्न : आपको इस वर्ष हनुमानजी की आराधना व पूरे वर्ष हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, साथ ही शनिवार के दिन काले वस्त्र, उड़द, काली तिल, लोहे का चाकू, काला छाता एवं काला फूल दान करना चाहिए। वर्ष शुभ रहेगा।
मीन लग्न : आपको इस वर्ष राधाकृष्ण की आराधना करना चाहिए व पूरे वर्ष गोपाल सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए, साथ ही अपने अनुज का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए। मंगलवार को श्रीकृष्ण मंदिर में माखन-मिश्री का भोग लगाना चाहिए। वर्ष शुभ रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com