अपने गर्लफ्रेंड्स को मड आइलैंड घुमाने के लिए 8 घरों में मचाई लूट, उसके बाद जो हुआ…

28 साल के फरहान गुर्जर खान उर्फ बाबा और 30 साल के उसके दोस्त रईस शेख ने 22 जनवरी को जोगेश्वरी में 8 घरों में लूट मचाई ताकि वे उनकी गर्लफ्रेंड्स को डेट पर मड आइलैंड ले जा सके। इससे पहले कि वे अपनी गर्लफ्रेंड्स से मुलाकात कर पाते, मेघवाडी पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दोनों लुटेरों ने शालीन पोशाक पहनी हुई थी और उन्होंने जोगेश्वरी ईस्ट में बांद्रा प्लॉटट में सुबह तड़के 8 घरों में घुसकर चोरी की। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड्स से वादा किया था कि वे उन्हें मड आइलैंड घूमाने ले जाएंगे, लेकिन मेघवाड़ी पुलिस ने तय समय पर उनसे मिलने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया और उनकी योजना पर पानी फेर दिया।

लूट की शिकायत दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका पता लगाने वाले अधिकारी पीएसआई भूषण मोरे, एचसी मोरे, पीसी गावड़े, पीसी चव्हाण, खूले और घाडगे थे, जिन्होंने उन्हें उस इलाके से भागने से पहले दोनों का पता लगाया। पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले 10 सालों से एक जैसे अपराधों में शामिल थे। मेघवाड़ी पुलिस ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए जमानत न मिले।

OMG… तो घर पर अगर इतनी लगी रहेगी खिड़की तो चमक जायेगी किस्मत

 

एक ऑफिसर के मुताबिक, ‘गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मेघवाड़ी, मलाड, जोगेश्वरी, वनराई, खार और नालासोपारा पुलिस स्टेशन में दर्जनों मामले दर्ज हैं, लेकिन दोनों को हमेशा जमानत मिल जाती है। दोनों ने अपनी गर्लफ्रेंड्स को बताया कि वे फिल्म सिटी में स्पॉट बॉयज के रूप में काम करते हैं। लड़कियों इस बात से अनजान थीं कि वे पेशेवर लुटेरे थे, जो कि शहर में पिक पॉकेटिंग और चेन स्नेचिंग में भी शामिल थे। उन्होंने उनकी योजना को अंजाम दिया तो कुछ ही घंटों के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।’

ऑफिसर ने कहा, ‘दो आईफोन, दो सैमसंग मोबाइल, 70 हजार रुपए के गहने और 20 हजार रुपए नकद उनके पास से बरामद किए गए। दोनों को आईपीसी की धारा 457, 380 और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com