जल्द ही ऐसा समय आने वाला है जब आपको लंबे सफर पर जाने के लिए हवाई जहाज की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि अपनी कार से हवाई यात्रा करेंगे। ऐसी कार ख्यालों की दुनिया से निकल कर असलियत में कदम रख चुकी है। हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में ऐसी ही कार को लॉन्च किया गया।

इस कार का नाम पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल या पाल-वी रखा गया है। इस गाड़ी में ऊपर की तरफ रिअर प्रोपेलर लगे हैं, जिन्हें जरूरत न होने पर हटाया जा सकता है। खास बात यह है कि इन प्रोपेलर की मदद से यह कार 12,500 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है।
हाल ही में पैरामाउंट मिआमी वर्ल्ड सेंटर में इस कार को शोकेस भी किया गया। इस कार को बनाने वाली कंपनी PAL-V का दावा है कि वह अभी तक 70 कारें बेच चुकी है। वहीं इस कार की कीमत 4.3 करोड़ रुपये है और इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इस कार की पहली डिलीवरी 2021 से शुरू होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal