मीटू के तहत आरोप लगने के बाद फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप चर्चा में हैं. संसद से लेकर फिल्मी गलियारों तक अनुराग कश्यप का मुद्दा गरमाया हुआ है. अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. अब पायल कहना है कि वे आज शाम को डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी.
पायल आज शाम को मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी. सोमवार को मीडिया से बातचीत में पायल ने कहा- वो तो आरोपों से मना करेंगे ही. मेरा सच मेरे साथ है. मेरे साथ मेरे सिद्धि विनायक हैं. जब पायल से अनुराग कश्यप के ड्रग्स लेने के बारे में सवाल किया गया तो पायल ने कहा- अनुराग को स्मोक करते देखा है लेकिन पता नहीं वो क्या था.
उधर, अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया है. अनुराग के सपोर्ट में इंडस्ट्री की कई हीरोइनें और फिल्ममेकर आए हैं. वहीं कंगना ने अनुराग की गिरफ्तारी की मांग की है.
मीडिया को अपनी आपबीती सुनाते हुए पायल घोष ने कहा था- उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया. मैं उनके कंप्यूटर रूम में बैठी. फिर वो मुझे दूसरे रूम में लेकर गए, जहां पर कैसेट्स थे, एक लाइब्रेरी थी वो. बुक्स थीं वहां, एक सोफे था, एक टीवी था.
मैं वहां बैठी फिर उन्होंने कुछ ऐसा फिल्म चला दिया और उसके बाद चीजें ठीक नहीं रहीं. मैं असहज महसूस कर रही थी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने किन एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेसेज उनके साथ कूल हैं. उन्होंने बताया माही गिल, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी.
बकौल पायल- अनुराग ने मुझे ये भी बताया कि मेरे साथ बहुत सारी लड़कियों का संबंध रह चुका है, 200 से भी ज्यादा. और वो बहुत गर्व के साथ बोल रहे थे.
मुझे भी मनाने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उससे विनती की कि सर मैं आपसे बाद में मिलती हूं, आज मुझे जाना ही पड़ेगा. उसके बाद से फिर धीरे-धीरे मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया. मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो करती थी, फिर वो भी छोड़ दिया.