पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने रोहतक में मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य को लेकर बयान दिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं, शाम को पंचायत मंत्री ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने शनिवार को रोहतक में परिवहन मंत्री अनिल विज को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनके ऊपर मंत्री होने के साथ अंबाला की भी जिम्मेदारी है।वहीं, उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा इसलिए उनको दूसरे हलके की जिम्मेदारी नहीं दी गई। पंवार शनिवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
विपक्ष के विधायकों को दी विकास कार्यों के लिए राशि
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार का मकसद हारे हुए प्रत्याशियों को नीचा दिखाना नहीं है, बल्कि हलकों में विकास कार्य करवाना है जिससे लोगों की समस्याओं का सही ढंग से समाधान हो सके। सरकार ने विपक्ष के विधायकों को विकास कार्यों के लिए 3-3 करोड़ रुपये दिए हैं। साथ ही 75 किलोमीटर तक सड़क बनवाने के लिए बजट दिया है। विपक्ष के विधायकों यह जनता को बताना चाहिए।
मंत्री ने शाम को जारी किया बयान
वहीं, शनिवार देर शाम पंवार ने एक बयान जारी कर कहा कि अनिल विज एक अत्यंत सम्माननीय, अनुभवी और जनसेवा को समर्पित नेता हैं। उनका दशकों का राजनीतिक अनुभव, सरलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाती है। पंवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके एक बयान को तोड़-मरोड़ कर और गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। विज का राजनीतिक अनुभव कई जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है। पंवार ने कहा कि वह विज का मान-सम्मान करते हैं। पूरे प्रदेश से लोग उनके पास समस्याएं लेकर पहुंचते हैं और वे बिना भेदभाव सबकी मदद करते हैं।