मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि अटलजी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।

वे कुशल राजनीतिज्ञ के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि थे। अटल जी अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए सदा याद किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन 25 दिसंबर पर उनके देश के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया है।
बघेल ने कहा कि मालवीय जी महान शिक्षाविद थे, जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की जो भारत वर्ष में शिक्षा का एक बड़ा केंद्र है।
बघेल ने कहा कि मालवीय जी ने देश की आजादी के लिए भरसक प्रयत्न किया और भारत माता की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया। आज भी वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal