अजगैबीनाथ धाम को मिलेगा 6 लेन का मरीन ड्राइव सरीखा मार्ग

बिहार: मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क, जलापूर्ति, लाइटिंग और सुरक्षा की तैयारियों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार मेले को भव्य और श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को हर सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। बाबा की इस नगरी को मरीन ड्राइव की तर्ज पर छह लेन की भव्य सड़क मिलने की बड़ी घोषणा की है।

मंत्री नितिन नवीन का स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक ने शाहकुंड प्रखंड स्थित अतिथि गृह के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर मंत्री ने जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। अपने दौरे के दौरान, मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की और श्रावणी मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण भी किया।

कांवरियों को हर सुविधा मिलेगी
मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

छह लेन की सड़क का निर्माण
एक महत्वपूर्ण घोषणा में मंत्री ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम में छह लेन की भव्य सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे यहां की यातायात व्यवस्था बेहतर और सुगम हो सकेगी।

सुल्तानगंज का नाम बदलने पर जताई सहमति
सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम किए जाने की उठ रही मांग पर मंत्री ने अपनी सहमति जताई और कहा कि यह तो होना ही चाहिए। बाबा की नगरी अजगैबीनाथ पर बाबा की कृपा हमेशा बनी रहती है। सरकार का प्रयास है कि यह श्रावणी मेला न सिर्फ सुविधाजनक हो, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए यादगार भी बने। उन्होंने यह भी कहा कि पथ निर्माण विभाग सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए पूरी गंभीरता से जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर सड़क, जलापूर्ति, लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मंत्री के इस दौरे से स्पष्ट है कि सरकार श्रावणी मेले को लेकर बेहद गंभीर है और इसे भव्य रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com